Ticker

6/recent/ticker-posts

Become commercial pilot India

Become commercial pilot India

Become commercial pilot india, pilot in india, become pilot in India


Hello guys! अगर आप भी India में एक commerical pilot बनना चाहते है और अगर आप को नही पता कि commercial pilot कैसे बनते है, और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो ये article आपकी पूरी मदद करने वाला है। हम यहाँ पर सभी जरूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे।

           हम सभी का सपना होता है एक अच्छा और बेहतर भविष्य, और जिसके लिए सबसे जरूरी है अच्छी education और उसके बाद एक अच्छी नौकरी।

           जिसमे से एक विकल्प पायलट बनने का भी है क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी मिलती है देश विदेश मुफ्त में घूमने को मिलता है और साथ ही साथ अच्छे अच्छे होटल में भी रुकने को मिलता है वो भी बिना एक पैसा खर्च किये, देखा जाए तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है।

www.careerupdate.tk


आइये देखते है कि एक पायलट बनने के लिए क्या क्या करना होगा ! -

Eligibility : -


1. A citizen of india
2. Age - 18 to 32 years
3. Eye sight - 6/6 vision
Note - color blindness नही होना चाहिये।

Qualification :-


1. Pass 12th in PCM (physics, chemistry, math)
Note - physics और math में 55% marks होने चाहिए।

2. अगर आप ने art या commerce से 12th पास किया है तो भी चिंता की कोई बात नही है आप open college (NIOS) से math और physics से 12th कर सकते है।
Note : - English का भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपकी studies english में ही होगी।

Become commercial pilot, commercial pilot in india, airforce pilot

Admission की प्रक्रिया :- 


जैसे आप 12th के बाद किसी college में admission लेते हो तो उसी तरह की सारी प्रक्रिया यहाँ पर भी होती है तो आपको admission लेने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना होगा -

1. Pilot का एग्जाम DGCA (Directorate General of Civil Aviation) कराती है तो सबसे पहले आपको www.dgca.nic.in की website पर जा कर exam के लिए रजिस्टर करना होगा, पायलट बनने के लिए एक साल में 4 बार टेस्ट होता है यानी कि हर 3 महीने में।

2. College की list आपको dgca की website पर ही मिल जाएगी जिसको आप देख सकते है इस लिंक पर click कर के :- http://www.dgca.nic.in

3. Written test पास करने के बाद आपका interview होगा और फिर medical test होगा क्योंकि pilot बनने के लिए medically fit होना बहुत जरूरी है।

4. Medical test भी 2 प्रकार के होते है - (i) class-1 (ii) class-2 तो सबसे पहले आपको class-2 पास करना होगा जिससे आपको admission मिल सके, class-1 test आपका joining के समय होता है।

5. Course duration आपकी 18 से 24 महीने की होती है।

6. College में आपको theory और practical classes दी जाएगी।

7. शुरुआत में आपको student pilot license दिया जायेगा और फिर जब आप 60 घंटे का flying hour पूरा कर लेंगे तब आपको private pilot license दिया जाएगा और अंत में जब आप 210 घंटे का flying hour पूरा लर लेंगे तब आपको commercial pilot license दिया जाएगा जिसके लिए आपने इतनी मेहनत की है।

8. अब बात आती है इस पूरे course के खर्चे की, कि आपको कितना खर्च करना होगा तो इस पूरे कोर्स का खर्च आता है लगभग 30 लाख (training के बिना) जो कि एक बड़ा amount है इसीलिये सभी लोग इस कोर्स को afford नही कर पाते।
अब बात आती है कि इतनी ज्यादा फीस क्यों? क्योंकि इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है जो कि आपकी college फीस को कुछ ही दिनों में निकाल देगी।

9. College के बाद आपको मिलती है जॉब और job मिलते ही सबसे पहले शुरू होती है आपकी ट्रेनिंग, या फिर आप इसको बोल सकते है कि आपकी ट्रेनिंग हो रही है, तो कॉलेज और ट्रेनिंग के खर्च को जोड़ा जाए तो पूरा amount होगा लगभग 60 लाख।

Note : - इसके अलावा कुछ कंपनियां(flying airways) 12th के बाद सीधे आपको ये कोर्स करवाती है जिसका मतलब है आप dgca के टेस्ट प्रोसेस से बच सकते है और यहाँ admission ले सकते है इस कोर्स का एक फायदा ये है कि यहाँ पर आपको job assurity मिल जाती है कोर्स पूरा करने के बाद, इस प्रोग्राम को - Joint cadet pilot programme कहते है। इस कोर्स का खर्च आता है लगभग 80 लाख।

Become commercial pilot, pilot in india, commercial pilot in india


Salary :- admission प्रक्रिया और course complete करने के बाद अब देखते है कि job मिलने के बाद सैलरी क्या मिलती है तो जॉब को 3 भागों में बांटा गया है सबसे पहले-

1. Junior first officer - salary - 50 thousand/month
2. First officer - salary - 2 lacks/month
3. Captain - salary - 6 lacks/month

Note- salary निर्भर करती है कि आपको किस कंपनी में जॉब मिली है। उपरोक्त salary indian currency में है।

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Follow us on :-


YouTube - https://www.youtube.com/channel/UC-HmityOfY6LkhoaQ4kYjSQ

Instagram - https://www.instagram.com/academy24x7

Facebook page - https://m.facebook.com/academy24x7/?ref=bookmarks

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. Very efficiently written information. It will be beneficial to anybody who utilizes it, including me. Keep up the good work. For sure i will check out more posts. This site seems to get a good amount of visitors. http://www.pilotdatingsite.com

    जवाब देंहटाएं
  2. Super-Duper site! I am Loving it!! Will come back again, Im taking your feed also, Thanks. im academy forex review

    जवाब देंहटाएं

If you have any questions, let me know.